श्री डूंगरगढ़ टुडे 11 अगस्त 2025
श्री करणी गौशाला कोटासर के भामाशाह परम गौ भक्त ठाकुर लूणसिंह बडगूजर करणीसर ने ₹2100 की राशि समर्पित कर गौशाला की गौ माताओं को खल मूंग चूरी का भंडारा समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। वहीं भाइयों के रक्षा सूत्र बांधने आई बहनों ने गौशाला पधारकर गौमाता के दर्शन कर गौ माताओं को रक्षा सूत्र बांधकर गुड़ का भोग लगाकर सुख समृद्धि की कामना की गौशाला कमेटी सभी ग्राम वासियों व बहन बेटियों के लिए गौ माताओं से सुख समृद्धि की कामना की।


