श्री डूंगरगढ़ टूडे 11 अगस्त 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में सोमवार को गौ भक्त बाबू लाल गोदारा निवासी सेरूणा जिनके द्वारा एक कटा मूंग चूरी एवं पांच किलो गुड़ गोमाता एवं गोवंश को पावन भोग लगाया गया और सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि गोदारा ने रू1100/-की पावन राशि भी समर्पित की गोशाला कमेटी ने आभार प्रकट कर मंगल कामना की ।

