श्री डूंगरगढ़ टूडे 11 अगस्त 2025
झोरड़ा पैदल यात्री मित्र मंडल संघ आगामी 24 अगस्त को श्री हरिराम बाबा मंदिर, आडसर बास, वार्ड नंबर 29 से दोपहर 3:15 बजे बड़े उत्साह और धूमधाम से रवाना होगा। संघ की इस बार 42 वीं फेरी होगी।
संघ की मीटिंग सैन कलर लैब में अध्यक्ष राधेश्याम सारस्वत की अध्यक्षता में हुई। इसमें यात्रा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। कोषाध्यक्ष पप्पू लाल सैन ने बताया कि यात्री शुल्क 2000 रुपए रखा गया है। यात्रा 27 अगस्त को सुबह 9:15 बजे झोरड़ा धाम में बाबा के दर्शन करेगा
बैठक में उपाध्यक्ष कालू पांडिया, मंत्री प्रभु स्वामी, उप मंत्री धनराज सैन, पंडित कृष्ण शर्मा, हरिओम नाई, विनोद व्यास, सुभाष शर्मा, बनवारी नाई, विष्णु सुथार, सोनू नाई, धीरज नाई सहित सभी पदाधिकारी व यात्री मौजूद रहे।
यात्रा में शामिल होने के इच्छुक पदयात्री पप्पू लाल सैन (मो. 97727-90155) या पंडित कृष्ण शर्मा (मो.8290365020) पर संपर्क कर सकते हैं या मंदिर परिसर में आकर पंजीकरण करवा सकते हैं।




