Menu
19 अगस्त 2025, मंगलवार आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  |  विनोद कुमार शर्मा संभागीय अध्यक्ष मनोनीत  |  श्री करणी गौशाला कोटासर में पत्नी ने गौसेवा कर दिवंगत पति की आत्म शांति की कामाना  |  दुलचासर में ग्रमीणों व विद्यार्थियों ने गोगानवमी पर किया पौधारोपण का कार्यक्रम लिया संरक्षण का संकल्प  |  श्रीडूंगरगढ़ में कल महिया के नेतृत्व बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति का होगा जोरदार प्रदर्शन,  | 

स्मार्ट मीटर हटाने व छात्र हितों की मांग को लेकर SFI ने किया प्रदर्शन, 10 सूत्रीय मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन

Post BannerPost BannerPost Banner

श्री डूंगरगढ़ टुडे 11 अगस्त 2025

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के नेतृत्व में सोमवार को स्मार्ट मीटर हटाओ एवं छात्र हितों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों छात्र-युवा हाथों में बैनर तख्तियां लेकर रैली के रूप में मुख्य मार्गों से होते हुए नारेबाजी करते उपखंड कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने “स्मार्ट मीटर हटाओ” और “छात्रसंघ चुनाव बहाल करो” जैसे नारों के साथ तानी हुई मुट्ठियों में अपनी मांगों को बुलंद किया। एसएफ़आई जिला सह सयोंजक विवेक लावा ने कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल रहे हैं। जिससे आमजन में रोष व्याप्त है। वहीं, छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाना युवाओं के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकरियो ने उपखंड अधिकारी दस सूत्रीय मांगों को लेकर  राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई

निम्न मांगे…

  1. प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तत्काल रोक लगाई जाए।
  2. छात्र संघ चुनाव तत्काल बहाल किए जाएं।
  3. बालिका प्रोत्साहन राशि में की गई कटौती को रद्द कर पूर्ववत लागू किया जाए।
  4. बालिकाओं की स्कूटी वितरण योजना को पुनः चालू किया जाए।
  5. राजकीय महाविद्यालयों में B.Com, B.Sc एवं PG संकाय शीघ्र प्रारंभ किए जाएं।
  6. नई शिक्षा नीति को रद्द किया जाए।
  7. क्षेत्र के सभी स्कूल, कॉलेज एवं अन्य सरकारी कार्यालयों में आवश्यक सुधार एवं संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।
  8. स्कूल एवं महाविद्यालयों में पुस्तकालय, खेल मैदान एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
  9. शिक्षण संस्थानों में रिक्त पदों को स्थायी शिक्षकों से भरा जाए तथा अंशकालिक पद समाप्त किए जाएं।
  10. SSC कार्यप्रणाली में सुधार कर, परीक्षाओं में पारदर्शिता, समय पर परिणाम, नियुक्ति एवं तकनीकी खामियों पर नियंत्रण किया जाए।

इस अवसर पर एसएफ़आई के प्रदर्शनकारीयों ने उपखंड कार्यालय से लेकर घूम चक्कर होते हुए उपखंड कार्यालय के आगे कुछ समय सांकेतिक सड़क जाम कर के अपना विरोध प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा और प्रदेशभर में संघर्ष को व्यापक रूप दिया जाएगा।

इस दौरान माकपा सचिव मुखराम गोदारा, SFI जिला सह संयोजक विवेक लावा,गौरव टाडा,तहसील अध्यक्ष जगदीश रैगर,प्रतीक शर्मा प्रकाश गाँधी,शौकीन काजी अकरम काजी,सुभाष जावा,बीरबल पूनिया, तालीम काजी सीपीआईएम के तहसील सचिव मुखराम गोदारा, खेत मजदूर यूनियन के शेखर रैगर, सरपंच सुनील टेऊ, गौरव शर्मा, लालूराम सारण,उपसरपंच मघाराम मेघवाल रामदेव नायक मदन प्रजापत सहित अनेक लोग व महिलाएं भी शामिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब