श्रीडूंगरगढ़ टुडे 11 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़ टुडे (पूर्व नाम सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़) द्वारा सेल्फी विथ तिरंगा प्रतियोगिता व बाल लड्डू गोपाल प्रतियोगिता की शानदार सफलता के बाद इस बार श्री डूंगरगढ़ टुडे द्वारा जन्माष्टमी पर्व के उप्लक्ष पर रविवार को बासनिवाल भवन सरदारशहर रोड़ में लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बड़ी संख्या में महिलाओ व बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें सभी महिलाएं व बालिकाएं अपने घरो से लडडू गोपाल को सजाकर लेकर आई । कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन के बाद दिवंगत तुलसीराम दिवंगत पाना देवी बासनिवाल को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विक्रम मालू ने की। कार्यक्रम में भामाशाह प्रतिनिधि आशिष बासनिवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में रेवंतसिंह पड़िहार (सचिव श्री गोपाल गौशाला दुलचासर) सोनिया राजपुरोहित( राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय राजपुरोहित नारी शक्ति संघ) रही। कार्यक्रम मुख्य अतिथि अंजू पारख (जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस सेवादल बीकानेर ग्रामीण नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका श्री डूंगरगढ़)सुषमा श्याम करनानी, सुनीता डागा(पूर्व अध्यक्ष तेरापंथ महिला मंडल) कृष्णा शंकर पेड़ीवाल,हरिप्रसाद सिखवाल (सामाजिक कार्यकर्ता) समारोह में अतिथियों का स्वागत चमन सिंधी, बबिता पुगलिया,सरिता नाहटा, संतोष देवी, रजत सिंघी, सीता देवी द्वाराफूलमाला व गुलाब का पुष्प व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान पर रहने वालों विजेताओं को भामाशाह सत्यनारायण रमेश कुमार बासनीवाल परिवार द्वारा फूलमाला पहनाकर व गुलाब का पुष्प व आकर्षक ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चंदा देवी प्रजापत द्वितीय स्थान पर भूमिका मोट व तृतीय स्थान पर शिवानी प्रजापत रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तेरापंथ महिला मंडल की पधाधिकारी व महिलाए व बालिकाएं शामिल हुई। कार्यक्रम में मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता हरिप्रसाद सिखवाल ने किया। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विक्रम मालू भामाशाह व आयोजन कर्ता श्रीडूंगरगढ़ टुडे को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा ऐसे आयोजन समाज मे होने चाहिए उन्होंने आयोजन को खूब सराहा नेता प्रतिपक्ष व सुनीता डागा ने गीत के माध्यम से आयोजन को चार चांद लगा दिए। उन्होंने कहा कि श्री डूंगरगढ़ में पहला निजी पोर्टल द्वारा ऐसे आयोजन देखने को मिला है। श्रीडूंगरगढ़ टूडे समय समय पर ऐसे आयोजन करवाता रहता है। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी क्षेत्र के भरोसेमंद सबसे तेजी से बढ़ते आपके अपने न्यूज पोर्टल से ज़ुड़े व अपने परिवार साथियों को जोड़ें। श्री डूंगरगढ़ टुडे आपको विश्वास दिलाता है।की समय समय पर ऐसी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन करते रहेंगे कार्यक्रम के श्री डूंगरगढ़ टुडे की टीम का स्वागत पधारे हुए अतिथियों द्वारा किया गया।













बता देवें सावन के पवित्र माह मे श्रीराम मंदिर मे प्रतिदिन भोलेनाथ बाबा का श्रृंगार करने वाली बहनो को बासनीवाल परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। सौजन्य – श्रीडूंगरगढ टुडे (आपका अपना न्यूज पोर्टल)




