श्री डूंगरगढ़ टुडे 12 अगस्त 2025
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 80वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ऊपनी में युवा विकास समिति और ग्रामवासियों की ओर से 18 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ऊपनी में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।
आयोजकों ने बताया कि पिछले वर्ष 79वीं पुण्यतिथि पर आयोजित शिविर में 251 यूनिट रक्त एकत्र किया गया था। इस बार लक्ष्य और बड़ा है- अधिक से अधिक रक्त संग्रह कर नया रिकॉर्ड बनाना। समिति ने गांव सहित आसपास के क्षेत्रों के सभी रक्तदाताओं से अपील की है कि समय पर पहुँचकर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दें।





