श्री डूंगरगढ़ टुडे 12 अगस्त 2025
मारवाड़ के गौरव, राष्ट्रनायक और स्वाभिमान के प्रतीक वीर शिरोमणी दुर्गादास राठौड़ की जयंती पर श्री क्षत्रिय युवक संघ, प्रांत श्रीडूंगरगढ़, भव्य समारोह का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम 13 अगस्त, बुधवार को दोपहर 12 बजे से रघुकुल राजपूत छात्रावास, गैस गोदाम के पास, श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होगा। कार्यक्रम में संघ प्रमुख श्री लक्ष्मणसिंह बेण्याकाबास मुख्य अतिथि के रूप में और तारातरा मठ के महन्त प्रतापपुरी जी महाराज (विधायक पोकरण) परम सानिध्य प्रदान करेंगे। आयोजकों के अनुसार, इस अवसर पर वीर दुर्गादास राठौड़ के जीवन, उनके त्याग, शौर्य और क्षात्रधर्म के प्रति समर्पण को याद किया जाएगा। पूज्य श्री तनसिंह जी के निबंध ‘क्षिप्रा के तीर’ से भी प्रेरक प्रसंग साझा किए जाएंगे, जिनमें वीर दुर्गादास के बलिर और कर्तव्यनिष्ठा की झलक मिलती है।