श्री डूंगरगढ़ टुडे 12 अगस्त 2025
क्षेत्र में लगातार आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के धनेरु गांव के खेत कि रोही में एक युवक द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलने पर हेड कांस्टेबल संदीप कुमार की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की पहचान चुरू जिले के सांडवा क्षेत्र निवासी रामलाल पुत्र भूराराम मेघवाल के रूप में हुई है।