श्री डूंगरगढ़ टुडे 13 अगस्त 2025
कजली तीज के शुभ अवसर पर गौ भक्त भामाशाह रेवन्त मल सुपुत्र कन्हैयालाल मोहता परिवार द्वारा गौशाला की तमाम गौमाता एवं गोवंश को खल, मुंग चूरी,का पावन भंडारा कर भोग लगवाया गया है गोशाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि मोहता परिवार भामाशाह ने रू 51000/-की पावन राशि गौ शाला की गोमाताओं के लिए समर्पित कि हैं गौशाला कमेटी ने मोहता परिवार का आभार व्यक्त कर ईश्वर से प्रार्थना कि आप और आपका परिवार सदैव सुखी स्वस्थ और निरोग रहे।
