श्री डूंगरगढ़ टुडे 13 अगस्त 2025
बुधवार सुबह अस्पताल खुलते ही उपजिला अस्पताल में अचानक हड़कंप मच गया। जयपुर से पहुंचे जिला चिकित्सा प्रभारी डॉ. विजय मित्तल ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जिससे सभी कार्मिक अलर्ट मोड पर आ गए। डॉ. मित्तल ने वार्डों से लेकर मोर्चरी कक्ष तक का जायजा लिया। मोर्चरी में गंदगी देखकर उन्होंने असंतोष जाहिर किया और अस्पताल प्रशासन को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर और अस्पताल का रिकॉर्ड भी बारीकी से जांचा। करीब ढाई घंटे के निरीक्षण में उन्होंने कई कर्मचारियों से सवाल-जवाब किए, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर व्यवस्थाओं में तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अस्पताल प्रभारी डॉ. एस.के. बिहाणी, ब्लॉक चिकि अधिकारी डॉ. राजीव सोनी सहित पूरा मेडिस्टाफ स्टाफ मौजूद रहा।

