श्री डूंगरगढ़ टुडे 13 अगस्त 2025
हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को राउमावि आडसर के छात्रों ने ग्राम पंचायत आडसर के तत्वावधान में तिरंगा रैली निकालीगई। रैली गांव की मुख्य गलियों में से से गुजरी एंव इस दौरान रैली में शामिल तिरंगा थामे छात्राओं ने भारत माता के जयकारे लगाए। रैली को ढोल नगाड़ों के साथ सरपँच प्रतिनिधि शिव भगवान जोशी,वार्ड पंच दौलत सुथार,पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का मुख्य सन्देश देश के प्रति प्रेम जगाना,राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करना,देश के लिए मर मिटे अमर सेनानियों के प्रति कृतज्ञता जताना तथा सदैव राष्ट्र प्रथम का भाव जगाना था। तथा सभी से हर घर तिरंगा लगाने की अपील की गई। रैली में मुख्य मार्गदर्शक, किशोर सिंह प्राध्यापक,गोवर्धन डूडी ,प्रदीप खेड़ीवाल, अदीति शर्मा वरिष्ठ अध्यापक, बिंदु माहिया अध्यापक रहे।


