श्री डूंगरगढ़ टूडे 13 अगस्त 2025
राजस्थानियों का पारंपरिक त्योहार तीज इस बार भी धूमधाम से मनाया गया। ये उल्लास सिर्फ प्रदेश में रहने वालों में ही नहीं बल्कि प्रवासी राजस्थानियों में भी दिखता है। सात समंदर पार अमेरिका की धरती पर मंगलवार को तीज महोत्सव की धूम रही। विदेशी धरती पर राजस्थानी परिवारों ने पूरे रीति-रिवाज के साथ तीज का त्यौहार मनाया महिलाओं ने व्रत रखकर झूले झूले, गीत गाए महिलाओं ने नवीन आभूषणों व वस्त्रों से श्रृंगारित होकर महिलाएं तीज के मौके पर नीम की टहनी, कच्चे दूध व सातु के साथ पूजा-अर्चना की तथा तीज माता से अखंड सुहाग और संतान की लंबी आयु की कामना की।
न्यूयॉर्क में मनाई तीज
प्रवासी नागरिक बजरंग सोमाणी ने बताया कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में उनकी पुत्री रचना सोमाणी ने तीज को पारंपरिक अंदाज में मनाया। पारंपरिक राजस्थानी परिधान पहने, हाथों में मेहंदी लगाई, और झूलों पर झूलकर तीज का उत्सव मनाया। यह त्यौहार, जो भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का प्रतीक है, तथा इस अवसर पर पारंपरिक व्यंजन बनाए


हांगकांग में तीज की रंगत

रतनलाल राठी ने बताया कि उनकी पुत्र वधू तथा पारिवारिक गण ने परिवार की महिलाओं के साथ तीज मनाई। रतनलाल राठी ने कहा कि तीज सिर्फ त्योहार नहीं, हमारी संस्कृति का उत्सव है। राजस्थानी चाहे कहीं भी हो, वह तीज मना कर अपनी जड़ों से जुड़ा रहता है।”

