Menu
19 अगस्त 2025, मंगलवार आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  |  विनोद कुमार शर्मा संभागीय अध्यक्ष मनोनीत  |  श्री करणी गौशाला कोटासर में पत्नी ने गौसेवा कर दिवंगत पति की आत्म शांति की कामाना  |  दुलचासर में ग्रमीणों व विद्यार्थियों ने गोगानवमी पर किया पौधारोपण का कार्यक्रम लिया संरक्षण का संकल्प  |  श्रीडूंगरगढ़ में कल महिया के नेतृत्व बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति का होगा जोरदार प्रदर्शन,  | 

राजस्थानी तीज का त्यौहार देश ही विदेशी धरती पर भी धूमधाम से मनाया न्यूयॉर्क,हांगकांग,इंदौर व  महाराष्ट्र से देखें विशेष फ़ोटो

Post BannerPost BannerPost Banner

श्री डूंगरगढ़ टूडे 13 अगस्त 2025

राजस्थानियों का पारंपरिक त्योहार तीज इस बार भी धूमधाम से मनाया गया। ये उल्लास सिर्फ प्रदेश में रहने वालों में ही नहीं बल्कि प्रवासी राजस्थानियों में भी दिखता है। सात समंदर पार अमेरिका की धरती पर मंगलवार को तीज  महोत्सव की धूम रही। विदेशी धरती पर  राजस्थानी परिवारों ने पूरे रीति-रिवाज के साथ तीज का त्यौहार मनाया महिलाओं ने व्रत रखकर झूले झूले, गीत गाए महिलाओं ने नवीन आभूषणों व वस्त्रों से श्रृंगारित होकर महिलाएं तीज के मौके पर नीम की टहनी, कच्चे दूध व सातु के साथ पूजा-अर्चना की तथा तीज माता से अखंड सुहाग और संतान की लंबी आयु की कामना की।

न्यूयॉर्क में मनाई तीज
प्रवासी नागरिक बजरंग सोमाणी ने बताया कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में उनकी पुत्री रचना सोमाणी ने तीज को पारंपरिक अंदाज में मनाया। पारंपरिक राजस्थानी परिधान पहने, हाथों में मेहंदी लगाई, और झूलों पर झूलकर तीज का उत्सव मनाया। यह त्यौहार, जो भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का प्रतीक है, तथा इस अवसर पर  पारंपरिक व्यंजन बनाए

न्यूयार्क में मनाई तीज
न्यूयार्क में तीज का चांद

हांगकांग में तीज की रंगत


हांगकांग में मनाई तीज

रतनलाल राठी ने बताया कि उनकी  पुत्र वधू तथा पारिवारिक गण ने परिवार की महिलाओं के साथ तीज मनाई। रतनलाल राठी ने कहा कि तीज सिर्फ त्योहार नहीं, हमारी संस्कृति का उत्सव है। राजस्थानी चाहे कहीं भी हो, वह तीज मना कर अपनी जड़ों से जुड़ा रहता है।”

इंदौर में सरला देवी सोमाणी ने अपनी पुत्रवधु के साथ तीज मनाई। गीत-संगीत और पारंपरिक पकवानों के साथ पूरा घर उत्सवमय हो गया।
डोंबिवली, महाराष्ट्र में महिलाओं ने मेंहदी रचाकर सोलह श्रृंगार किए और विधि विधान से तीज माता का पूजन संपन्न किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब