श्री डूंगरगढ़ टुडे 13 अगस्त 2025
राजकीय सदू देवी पारख कन्या महाविद्यालय में बुधवार को वित्तिय शिक्षा कार्यक्रम “कोना कोना शिक्षा”पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में “एन.आई.एस.एम”के सदस्य अरूण पूनिया ने अपने सम्बोधन में छात्राओं को आज के इस आधुनिक युग में वित्तीय शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वित्त से संबंधित सही निर्णय लेने के दीए पूंजी बाजार के बारे में शिक्षित होना आवश्यक है। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्रभारी जितेन्द्र भाटी ने कहा कि यह कार्यशाला छात्राओं को वित्तीय शिक्षा की जानकारी के साथ साथ रोजगार के नये अवसर ढुढने में मदद करेगी। महाविद्यालय के प्रोफेसर आनंद नारायण पुरोहित ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों तथा अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला में महाविद्यालय के प्रोफेसर कमलसिंह ,सीमा खडगावंत, प्रभा शेखावत, तनुजपालसिह, सहित अनेक छात्राओं ने भाग लेकर वित्तीय जानकारी प्राप्त की।


