श्री डूंगरगढ़ टुडे 14 अगस्त 2025
गांव कोटासर की श्री करणी गौशाला मैं भगवान श्री बलराम जी के जन्मोत्सव पर एवं ऊब छठ के पावन पर्व पर 4100 रू की राशि समर्पित कर गो वंश को 2कड़ाई खल चूरी का भंडारा समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। गौशाला प्रबंधक ने बताया कि हरिकिशन सारस्वत परिवार के द्वारा गौशाला में अनेक निर्माण कार्य हेतु बड़ा सहयोग किया गया है एवं निरंतर गौ सेवा चल रही है पूरा परिवार समर्पित भाव से गौशाला से जुड़ा हैं गौशाला कमेटी ने सारस्वत परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आभार जताया

