श्री डूंगरगढ़ टुडे 14 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र स्थित कोडेवाला बीएसएफ आउट पोस्ट पहुंचे। यहां उन्होंने सीमा पर तैनात जांबाज जवानों से स्नेहपूर्ण संवाद किया और महिला जवानों से रक्षा सूत्र बंधवाकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने दूरबीन से पाकिस्तान सीमा क्षेत्र का अवलोकन किया और पोस्ट पर एंटी-ड्रोन सिस्टम व आधुनिक रक्षा उपकरणों की जानकारी भी ली।

इस दौरान केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, तथा विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने जवानों का हौसला बढ़ाया और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

कोडेवाला दौरे के बाद मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री बड़े हेलीकॉप्टर से नाल पहुँचे, जहां उन्होंने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए और देशभक्ति के नारों से माहौल गूंज उठा। मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “सीमा की सुरक्षा करने वाले जवानों का पराक्रम और देशभक्ति हम सभी के लिए प्रेरणा है। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को निष्ठा से निभाए।”

मुख्य आकर्षणः
महिला जवानों ने मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधा।
एंटी-ड्रोन सिस्टम और सीमा चौकी की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण।
नाल में भव्य तिरंगा यात्रा, युवाओं में जोश और उत्साह का संचार।
