श्री डूंगरगढ़ टूडे 14 अगस्त 2025
नागरिक विकास परिषद 15 अगस्त को दिवंगत मोतीलाल तापड़िया की स्मृति में तापड़िया चौरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित करेगी। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा, जिसमें बीकानेर पीबीएम अस्पताल की टीम रक्त संग्रह करेगी। परिषद हर साल स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर रक्तदान शिविर कर युवाओं को देशहित में योगदान का मौका देती है। रक्त संग्रहण बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय की टीम द्वारा किया जाएगा एवं युवाओं द्वारा दिया जाने वाला यह रक्त पीबीएम में मौत से लड़ रहे अनजान रोगियों की जान बचाने में काम आ सकेगा। परिषद ने ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की है।




