श्री डूंगरगढ़ टुडे 14 अगस्त 2025
क्षेत्र में गांव रिड़ी में देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया गांव की सुबोध शिक्षण संस्थान ने हर घर तिरंगा अभियान में अंतर्गत विद्यालय में तिरंगा रैली का आयोजन किया। जिसमें बड़ी सँख्या ग्रामीण, अभिभावक व बच्चे शामिल हुए। इस दौरान बच्चों व विद्यालय स्टाफ ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता के जयकारे लगाए। बच्चों ने परेड का शानदार प्रदर्शन कर शाला निदेशक सुमेरसिंह सहित विद्यालय के अध्यापकों को सलामी दी। शाला निदेशक सुमेर सिंह ने बताया की रैली का मुख्य सन्देश देश के प्रति प्रेम जगाना,राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करना,देश के लिए मर मिटे अमर सेनानियों के प्रति कृतज्ञता जताना तथा सदैव राष्ट्र प्रथम का भाव जगाना था। तथा सभी से हर घर तिरंगा लगाने की अपील की गई।इस दौरान स्कूल स्टाफ व विधार्थियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व अभिभावक मौजूद रहे।
