श्री डूंगरगढ़ टुडे 14 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़ में आज गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। यह जनसुनवाई पंचायत समिति के सभागार में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा करेंगे।
जनसुनवाई में बिजली, पानी, राजस्व और सड़क से संबंधित समस्याएं सुनी जाएंगी। प्रशासन की ओर से सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे, ताकि लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान किया जा सके।
स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी समस्याएं और आवश्यक दस्तावेज़ साथ लेकर समय पर जनसुनवाई स्थल पर पहुंचे, जिससे उनका मामला शीघ्र निपटाया जा सके।