श्री डूंगरगढ़ टुडे 14 अगस्त 2025
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान ने निर्देश जारी कर बताया है कि 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर राज्यभर के सभी स्कूलों, कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में ‘मतदाता-शपथ’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस की मुख्य गतिविधियों के साथ 5 मिनट का विशेष समय मतदाता शपथ के लिए निर्धारित किया गया है।
निर्देशों के अनुसार, विद्यालयों में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रमों के साथ-साथ सभी शिक्षण संस्थानों और वार्षिक कैलेंडर की अन्य गतिविधियों में इस शपथ को शामिल किया जाएगा। शपथ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित नागरिकों को मतदाता बनने और लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प दिलाया जाएगा
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संदेश दिया है-
आज़ादी में हर मन शामिल, लोकतंत्र में हर मत शामिल।
आज़ादी सबकी ज़िम्मेदारी, लोकतंत्र में सबकी भागीदारी।






