श्री डूंगरगढ़ टूडे 14 अगस्त 2025
क्षेत्र के दयानंद विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व व्यायाम प्रदर्शन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं द्वारा योगासन, मलखंभ और रस्से पर संतुलन के अद्भुत प्रदर्शन से हुई, जिसने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र महावर ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि यह क्षेत्र का एकमात्र संस्थान है जो शिक्षा के साथ-साथ योग, मलखंभ और खेलों में भी विद्यार्थियों को बेहतरीन प्रशिक्षण देता है। रोहितास जी ने कहा कि छात्र जीवन में शिक्षा के साथ योग और खेलों का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है।इस अवसर पर पिछली प्रतियोगिता में विजेता रही टीम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संजय जी, पदम जी गोदारा, नरपत सिंह, पवन जी रणवा, विजेंद्र जी, आनंद जी, वरुण जी, जेठमल जी, चेलाराम जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन आग के गोले की रोमांचक प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने माहौल में उत्साह और रोमांच भर दिया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद बेनीवाल ने सभी अतिथियों व दर्शकों का आभार व्यक्त किया।




