श्री डूंगरगढ़ टूडे 15 अगस्त 2025
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ में उपखंड स्तरीय एवं नगरपालिका स्तर पर भव्य समारोह का आयोजन हुआ। राजकीय रूपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में उपखंड स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरुआत की। विधायक सारस्वत ने अपने संबोधन में कहा कि यह आज़ादी हमें हमारे वीर शहीदों के बलिदान से मिली है, और तिरंगे पर हम सभी को गर्व है। अब समय है कि हम देश को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। समारोह में भाजपा पदाधिकारी,प्रशासनिक अधिकारी, कार्यकर्ता, विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी एवं नगर के गणमान्यजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अंत में विधायक सारस्वत ने सभी नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।




नगरपालिका,श्रीडूंगरगढ़ में धूमधाम से मनाया गया
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगरपालिका परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक ताराचंद सारस्वत ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में विधायक सारस्वत ने कहा कि आज हम धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, लेकिन यह आज़ादी हमें हमारे वीर शहीदों के अमूल्य बलिदान के बाद मिली है। असंख्य लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। तिरंगे पर हम सभी को गर्व है, और अब हमारा कर्तव्य है कि हम देश को सशक्त बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें।समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, कार्यकर्ता और नगर के गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


