श्री डूंगरगढ़ टुडे 15 अगस्त 2025 सरदारशहर रोड पर एक खुली बॉडी दूध का टेम्पों पलट गया। हादसा कांकड़ भैरूजी मंदिर के पास हुआ। टेम्पों में आगे दंपती सवार थे, जिसमें जेतासर निवासी 35 वर्षीय भंवरलाल पुत्र मामराज जाट घायल हो गया। वे जेतासर से श्रीडूंगरगढ़ आ रहे थे, तभी टेम्पों अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना मिलते ही ‘आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति’ के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायल को श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों के अनुसार भंवरलाल को मामूली चोटें आई हैं, जबकि साथ बैठी महिला पूरी तरह सुरक्षित है।
