श्री डूंगरगढ़ टुडे 14 अगस्त 2025
1.महाराणा प्रताप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस, रंगा रंग प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया।
देश के 79वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर महाराणा प्रताप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्रीडूंगरगढ़ मे समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि संस्थान के मंत्री जगदीश प्रसाद स्वामी ने ध्वजारोहण कर अपने उद्बोधन में कहा की आजादी हमें बहुत संघर्ष और शहादत से मिली है। इसे अक्षुण रखना सभी का दायित्व है प्रधानाचार्य भगतसिंह धनकड़ ने अपने उदबोधन मे कहा कि सभी को संस्कार युक्त व सभ्य नागरिक बनना चाहिए.। शाला प्रबंधक विजयराज सेवग ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के इस आंदोलन मे असंख्य देशवासियों ने अपने जीवन का बलिदान किया है इसलिए ये बहुत महत्वपूर्ण है कि जो भी तत्व इसे हानि पहुँचाने का प्रयास करते है हमें उन्हें रोकना चाहिए. विशिष्ट अतिथि बृजमोहन सुथार ने सभी को स्वाधीनता दिवस कि हार्दिक बधाई दी. इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने पी टी, परेड, डम्बल प्रदर्शन, लेजियम प्रदर्शन, हिंदी, अंग्रेजी भाषण, कवितायें, एकल व सामूहिक नृत्य, पेरोडी, इत्यादि रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ पेश की। दर्शकों ने तालियों से हौसला अफजाही की मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक परमेश्वर लाल वर्मा ने किया।

2.श्रीडूंगरगढ़ पब्लिक स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी का पर्व किया शहीद को नमन, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
श्री डूंगरगढ़ पब्लिक में 79 वे स्वतंत्रा दिवस के पावन पर्व पर रमेश बासनीवाल ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मांगीलाल प्रजापत ने बच्चों को संबोधित किया। सभी ने शहीद राकेश जाखड़ की शहादत को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा । इसके पश्चात सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ श्री कृष्ण जन्माष्टमी से ज़ुड़े नृतय व भजनों की प्रस्तुतियां दी।प्रधानाध्यापक कान्ति प्रकाश दर्जी ने पधारे हुए समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों कि आभार व्यक्त किया।

3.पीएम श्री रा.उ.मा. विद्यालय कित्तासर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया, भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर किया सहयोग, बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कित्तासर। पीएम श्री रा.उ.मा. विद्यालय कित्तासर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण के साथ भामाशाह शा. शी. सोहनलाल पूनिया ने नवनिर्मित सरस्वती मंदिर व स्टेज का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और ग्रामवासियों व अतिथियों ने उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग दिया। मदनलाल पूनिया ने 12 पंखे, विजय कुमार पूनिया ने इको साउंड व दो स्पीकर, सरपंच भंवरलाल पूनिया ने 20×20 की दरी, शेराराम मेघवाल ने एक पंखा और हारूराम पूनिया ने स्टील कुर्सी सेट मय सोफा सेट भेंट किया। समस्त विद्यालय स्टाफ के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। प्रधानाचार्य ने ग्रामवासियों और भामशाहों का आभार व्यक्त करते हुए समारोह का समापन किया।

4.79वें स्वतंत्रता दिवस पर मॉडर्न भारतीय शिक्षण संस्थान कोटासर में सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह चौहान ने वाटर कूलर लगाने हेतू की घोषणा।
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर मॉडर्न भारतीय शिक्षण संस्थान कोटासर में 79 वें स्वतंत्रता समारोह का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें ग्राम दुसारणा, सांवतसर दुलचासर एवं कोटासर के अभिभावक गण उपस्थित रहे। सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह चौहान ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बनेसिंह पड़िहार,पूर्व सरपंच मेघराज बारूपाल, पूर्व उपसरपंच राजूराम सारण, समाज सेवी मालाराम सारण प्रेमसिं पड़िहार,अमरसिंह पड़िहार,हरिसिंह चौहान ओमसिंह भाटी,भंवरसिंह पड़िहार,करनाराम सुथार भींयाराम सारण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। मेघराज बारूपाल ने विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा अगरसिंह पड़िहार ने बच्चों को शिक्षा के साथ–साथ दीक्षा ग्रहण के लिए प्रेरित किया। उद्बोधन की कड़ी में पूर्व उपसरपंच राजूराम सारण मालाराम सारण भोम सिंह भाटी ने उद्बोधन दिया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में दुसारणा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि शेरसिंह ने वाटर कूलर लगाने की घोषणा की। तथा अन्य भामाशाहों ने बच्चों की खेल सामग्री के लिए सात हजार एक सौ रुपये विद्यालय कमेटी को सुपुर्द किये । कार्यक्रम में सांउड सिस्टम हरिराम सुथार की ओर से निशुल्क लगाया गया। मुख्य अतिथियों ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियो को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। संस्था प्रधान मास्टर रणवीर सिंह ने सभी अभिभावकों एवं भामाशाहों का आभार जताया।

भामाशाहों में दिया आर्थिक सहयोग

