श्रीडूंगरगढ़ टूडे 15 अगस्त 2025
1.ओसवाल पंचायत भवन में फहराया तिरंगा, देशभक्ति के नारों से गूंजा परिसर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओसवाल पंचायत भवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद भादाणी एवं मंत्री कान्ती पुगलिया ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में अशोक बैद, महेन्द्र मालू तोलाराम पुगलिया, कमल बोथरा, नरेंद्र डागा, हनुमान दुगड़, विजयराज सेठिया, हेमराज भादाणी, एल.पी. भादानी, कन्हैयालाल बोथरा,सुरेन्द्र दुगड़,धनराज पुगलिया, पंकज मालू, प्रदीप मालू, अंकित पुगलिया राकेश झाबक, चंद्रप्रकाश झाबक, बंसीलाल झाबक, सुरेन्द्र हीरावत सहित गणमान्य नागरिक और समाज के कार्यकर्ता शामिल थे। समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने देशभक्ति के गीतों और नारों के साथ स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के संकल्प को दोहराया।

2.तेरापंथ महिला मंडल श्रीडूंगरगढ़ ने विभिन्न स्थलों पर मनाया स्वतंत्रता दिवस
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल श्री डूंगरगढ़ द्वारा स्थानीय महिला मंडल भवन में ध्वजारोहण किया गया। मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती हेमलता बरडिया ने किया।
इस अवसर पर महिला मंडल से श्रीमती मगनश्री सेठिया श्रीमती मधु झाबक तथा कन्या मंडल से सुश्री काव्या सिंघी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आजादी के लिए संघर्ष करने वाले वीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मंडल अध्यक्ष मंजू देवी बोथरा ने सभी का आभार जताया। दीपचंद बरडिया की धर्मपत्नी की स्मृति में उनकी पुत्री श्रीमती मंजू पुगलिया की तरफ से प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला मंडल एवं कन्या मंडल की बहनें उपस्थित रही। कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल उपमंत्री कांता बरडिया ने किया। महिला मंडल की बहनों द्वारा लर्न एंड फन विद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया।
विद्यालय परिवार ने तिलक से सभी का स्वागत किया तथा पूरे महिला मंडल की ओर से अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। महात्मा गांधी सरकारी विद्यालय में तथा श्री डूंगरगढ़ घुमचक्कर स्थित कीर्ति स्तंभ पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में भी महिला मंडल बहनों की उपस्थिति रही।




3.देशभक्ति की गूंज के बीच सेसोमूं स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
श्रीडूंगरगढ़, 15 अगस्त। सेसोमूँ स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का समारोह देशभक्ति की भावना और बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती मधु झाबक (वाइस चेयरपर्सन तेरापंथ महिला मंडल ) विशेष अतिथि डॉ. सवाई सिंह( पूर्व छात्र रेज़िडेंट डॉक्टर, पीबीएम हॉस्पिटल) तथा विद्यालय के चेयरमैन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा और वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पद्मा मूंधड़ा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक मार्च पास्ट, देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रमों ने सभी के हृदय में देशभक्ति की लहर दौड़ा दी। साथ ही, विद्यालय के वर्तमान सत्र में अभी तक विभिन्न सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि श्रीमती मधु झाबक ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से हमें सीख लेकर देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए। विशेष अतिथि डॉ. सवाईसिंह ने छात्रों को स्वतंत्रता की रक्षा करने और देश की सेवा में सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर अपने छात्र जीवन की यादें ताजा करते हुए कहा कि सेसोमूं स्कूल में बिताए गए पल उनके जीवन के सुनहरे क्षण रहे हैं, जिनसे उन्हें आज भी ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री सुब्रत कुंडु ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, प्रशासनिक कर्मचारी, अभिभावकगण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

4. महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम कालू बास में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय(अंग्रेजी माध्यम) कालू बास श्री डूंगरगढ़ में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया । ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन शुरू हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी रामदेव बोहरा ने की ।मुख्य अतिथि के रूप में कमल किशोर व दीनदयाल रहे। विशिष्ट अतिथि जयदयाल शर्मा, दामोदर प्रसाद, हरिराम रामनिवास पेमाराम रहे। इनके अलावा बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी बच्चों के उत्साहवर्द्धन के लिए विद्यालय में उपस्थित हुए।विद्यालय के सभी बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में उपस्थित सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने विद्यालय विकास हेतु तन-मन-धन से सहयोग करने का हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन विद्यालय परिवार को दिया।प्रधानाचार्य श्री शंकर लाल जड़िया ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा सभी को सहयोग के लिए प्रेरित किया जिससे आने वाले समय मे विद्यालय और अधिक उन्नति कर सके व बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। प्रधानाचार्य ने सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में मंच संचालन श्री किशन लाल शर्मा ने किया।



5.सातलेरा के राजकीय विद्यालय में धूमधाम मनाया स्वतंत्रता दिवस बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
आज क्षेत्र की राउमावि सातलेरा में 79 वां स्वाधीनता दिवस समारोह धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।विद्यालय के मीडिया प्रभारी किशन गोपाल बीकानेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्या बबीता बिश्नोई और जैसलसर ग्राम पंचायत प्रशासक रामप्यारी देवी ने ध्वजारोहण किया। मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके तथा क्षेत्र के अमर शहीदों कैप्टन चन्द्र चौधरी,अमर शहीद हेतराम गोदारा और अमर शहीद लांसनायक राकेश चोटिया की शहादत को नमन करके और संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर जी को पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।सुमम अध्यापिका के नेतृत्व में विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। पुष्पा पीटीआई के नेतृत्व में बच्चों ने शानदार पीटी पिरामिंड का प्रदर्शन किया।प्रशासक रामप्यारी देवी और एसएमसी अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा ने कार्यक्रम में सहभागी विद्यार्थियों को पेन,पेंसिल, कॉपी पारितोषिक देकर सम्मानित किया।ग्राम पंचायत जैसलसर प्रशासक रामप्यारी देवी की तरफ से विद्यार्थियों और ग्रामीणों को लड्डू प्रसाद वितरण किया गया। भीखराज जाखड़ से नि वरिष्ठ अध्यापक के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागी सभी 110 बच्चों को कॉपी पेन पेंसिल पुरस्कार में दिए गए।इस अवसर पर ग्रामीणों ने 10 पंखे विद्यालय को भेंट किए। माइक साउंड की व्यवस्था मोनिका म्यूजिक साउंड के राजूराम जाखड़ की तरफ से निःशुल्क की गई। आगामी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाले विद्यार्थियों के लिए अनेक पुरस्कारों की घोषणा ग्रामीणों द्वारा की गई। नौरत मल शर्मा व्याख्याता ने जानकारी दी कि आज उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ में विद्यालय की कार्मिक अनुराधा कंवर अध्यापिका को सम्मानित किया गया। नुजल इस्लाम काजी ने शानदार मंच संयोजन किया।विद्यालय स्टाफ नौरत मल शर्मा,अमरचंद, लल्लू राम,वन्दना, सुमम,अनुराधा, पूजा , पुष्पा और किशनगोपाल प्रजापत का कार्यक्रम में सहयोग रहा।



6.राउमावि आडसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया विद्यार्थियों को किया सम्मनित
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आडसर में 79वां स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया सरपंच प्रतिनिधि शिव भगवान जोशी व पीईईओ पवन शर्मा ने ध्वजारोहण किया समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड रामगोपाल सुथार उपस्थित रहे। इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ समारोह में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी। इस अवसर पर श्रेष्ठ कर्तव्य निर्वहन हेतु विद्यालय स्तर पर प्रदीप खेडीवाल, नेकीराम दो अध्यापकों को श्रेष्ठ कार्मिक सम्मान से सम्मानित किया तथा बोर्ड परीक्षा में टॉपर विद्यार्थी मोनिका भादू व कृष्णा शर्मा को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के लिए गौरव की बात है कि कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा-2025 में हिन्दी विषय में उत्कृष्ट परिणाम रहने के कारण उपखंड स्तर पर कार्मिक गोवर्धन डूडी (वरिष्ठ अध्यापक) सम्मानित हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने विज्ञान संकाय खुलवाने की मांग राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार से की जिस पर मंत्रीजी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही विज्ञान संकाय स्वीकृत करवाने का प्रयास करेंगे। प्राचार्य पवन कुमार शर्मा ने ग्रामीणों का आभार जताया कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्री किशोर सिंह ने किया





7.श्रीकृष्ण योग संस्थान में स्वतंत्रता दिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प।
कोर्ट परिसर के पीछे स्थित योग पार्क में श्रीकृष्ण योग संस्थान में समिति की ओर से ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम समस्त योग साधक व आज के मुख्य अतिथि शिक्षाविद आदुराम व गोविन्द राम सोनी, मोतीसिह राठौड़ कुमाराम गोदारा ख्यालीराम माली, लाल जी (हेमासर ) राम नाई , श्री भगवान स्वामी, सतीश मोट, तरूण सोनी व सभी योग साधक की उपस्थिति में हुआ इस अवसर पर समिति के बैनर तले स्वतंत्रता दिवस पर पौधारोपण का आयोजन किया गया। संस्थान के योग प्रशिक्षक गोविंदराम सोनी ने बताया कि विधायक ताराचंद सारस्वत, उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा, पालिका ईओ अविनाश शर्मा ने पौधारोपण किया। सोनी सहित संस्थान के सदस्यों ने पार्क में हरियाली के लिए पूरे प्रयास करने का संकल्प लिया। संस्थान के मोतीसिंह राठौड़, कुंभाराम गोदारा, ख्यालीराम माली, हेमंत सिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों का साफा व फुलमाला पहना कर सम्मान किया। इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के देहात जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाई, जिला उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, शहर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, महेश राजोतिया, चांदरत्न घोटिया सहित अनेक सदस्य शामिल रहें।

