Menu
कोटासर श्री करणी गोशाला में दीपावाली के पर्व पर दानदाताओं ने गौ सेवा कर मनाया दीपोत्सव का त्योंहार।  |  गांव ऊपनी में ग्रामीणों की अनूठी पहल, सामाजिक सुधार का लिया संकल्प  |  सुरजनसर में झोंपडिय़ों में लगी आग, पांच पशु जिंदा जले, दो परिवारों का भारी नुकसान  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  ग्राम साँवतसर के प्रदीप बिश्नोई का सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन, गांव में खुशी की लहर  | 

स्वतंत्रता दिवस पर श्रीडूंगरगढ क्षेत्र डूबा देशभक्ति के रंग में देखें विशेष आयोजनों की खबर फ़ोटो सहित

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्री डूंगरगढ़ टुडे 15 अगस्त 2025

1.कांग्रेस कार्यालय में पूर्व विधायक मंगलराम ने  किया ध्वजारोहण, पालिका चुनाव की तैयारी को लेकर हुई बैठक

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने श्रीडूंगरगढ़ के गणपति धर्मकांटे स्थित कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के बाद लड्डू  बांटे गए इस अवसर पर शहर अध्य्क्ष ओम गुरावा के नेतृत्व में शहर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई  जिसमें आगामी नगरपालिका चुनाव की तैयारी व स्मार्ट मीटर का विरोध व राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के विरोध में चलाये जा रहे अभियान का पुरजोर समर्थन करने के विषय मे पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा व ओम गुरावा व अन्य वक्ताओं द्वारा सम्बोधित किया गया  इस दौरान नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता अंजू पारख भंवरलाल भोजक, रघुनाथ माली, ओमप्रकाश सुथार सोमप्रकाश वाल्मीकि, राधेश्याम सारस्वत , सहीराम गोदारा, धनराज दर्जी, कन्हैयालाल सोमानी, विमल भाटी मुंशी टेलर, मंगतूराम मेघवाल, हीरालाल कूकना, संजय करनाणी, सत्यनारायण जाट संदीप नाई, यूसुफ चुनघर श्यामसुंदर दर्जी,राजू माली, महेश मंत्री, मनोज सुथार प्रहलाद सुनार, प्रदीप पुरोहित, महावीर प्रसाद पाड़िया रमेश बासनीवाल, बालचंद प्रजापत, मणिशंकर सेठिया मनोज दरक, रामचन्द्र प्रजापत, नंदकिशोर प्रजापत शुभकरण माली, हरि प्रजापत, मोहन प्रजापत, राजेश मंडा मनोज पारख, अयूब दमामी, प्रकाश दुसा,  प्रजापत, गणेश प्रजापत, राजू कलाल, आमीन बेहलीम हारून खान, ईकराज खान, रमन गोदारा, शिवकरण प्रजापत, नूर मोहमद, हनुमान दुसाद, लेखराम, शेर दास स्वामी,मांगीलाल बाना, परमेश्वर लाल, रमजान दमामी रोहित प्रजापत, पवन, राजेश मीणा , भंवरलाल गुर्जर श्रीचंद रैगर, मंजूर अली दमामी, सतार दमामी, हीरालाल पटवारी,विमल नाई, मोहम्मद साबिर, महेंद्र जावा, केशव सोमानी, मनोज सोमानी, हुलासराम रैगर, महबूब अली चुनघर, ओमप्रकाश रैगर, भंवरलाल आतीब, सदाम, कालू खान,जवाब व्यापारी, हनुमान मल उपाध्याय, सुभाष गोदारा, रामधन जाड़ीवाल, राकेश सिद्ध, अमरचंद पीर,नंदू वाल्मीकि,वेदप्रकाश वाल्मीक, राजेश वाल्मीकि, गणपत दास जगदीश रैगर, चंपालाल रैगर, विशाल वाल्मीकि पिटर मनोज सारण, शाहबाज खान, भंवरू खान दमामी, चेनरूप सेवग, बाबूलाल सेवग , सांवरमल प्रजापत, नूर मोहमद तेली, अकबर तेली, मुंशी तेली, शिव सायच, श्रवण सायच धनराज पुगलिया, मालचंद बोथरा, भगवानराम गोदारा मालचंद नाई, चिमन सिंधी आदि मौजूद रहे।

2.माकपा कार्यालय में किया ध्वजारोहण।

माकपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण किया। यहां किसान नेता गिरधारीलाल जाखड़, गौरव टाडा, जावेद बेहलीम, अकरम काजी, शौकीन काजी, आमिर खोखर, गणेश जाट, आदुराम बाना, समीर पावटिया सहित अनेक युवा मौजूद रहें। सभी ने भारत माता के जयकारे लगाए।

3.वन रेंज श्रीडूंगरगढ़ में पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

वन रेंज श्रीडूंगरगढ़ परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह ने  ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।  इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक  सत्यपाल सिंह एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम  सुभाष चंद्र वर्मा ने वन विभाग की टीम को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण में विभाग की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने वन्य जीव एवं वृक्षों के संरक्षण हेतु सामूहिक प्रतिबद्धता को समय की आवश्यकता बताया। कार्यक्रम में हरिकिशन (वनपाल), हेमराज (सहायक वनपाल), राजू सेवग (सहायक वनपाल), लोकेश मीणा (वनरक्षक), सीताराम (वनरक्षक), सुभाष (वनरक्षक), गिरधारी (वनरक्षक) एवं द्रोपती (वनरक्षक) आदि उपस्थित रहे।

4.प्रजापति छात्रावास में ध्वजारोहण, स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने लिया संकल्प

प्रजापति छात्रावास में ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रजापति शिक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद बासनीवाल ने की। इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समिति उपाध्यक्ष मोहनलाल मिनोठिया, मंत्री रामचंद्र छापोला, कोषाध्यक्ष नारायण लखेसर, मुख्य अतिथि मदनलाल मीनोठिया के साथ-साथ बालचन्द मिनोठिया, नंदलाल बासनीवाल, रमेश बासनीवाल, हरिप्रसाद बासनीवाल, गोपाल छापोला समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।  विशिष्ट अतिथि सीमा प्रहरी फौजी ओमप्रकाश मीनोठिया ने देश और समाज के विकास पर जोर दिया। छात्रावास में लगाए गए वृक्षों की देखभाल के लिए समिति के वरिष्ठ सदस्य नंदलाल बासनीवाल का विशेष धन्यवाद किया गया। समिति मंत्री रामचंद्र छापोला ने समाज के लोगों से एकजुट रहकर शिक्षा और सामाजिक उत्थान पर काम करने का आह्वान किया। अध्यक्ष गोविंद प्रसाद बासनीवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने का संदेश दिया।

5.श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट में ध्वजारोहण समारोह, न्यायाधीश ने ध्वजारोहण किया

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला सत्र न्यायाधीश सरिता नौशाद और एसीजेएम हर्ष कुमार हिसारिया ने ध्वजारोहण किया। मीडिया प्रवक्ता एडवोकेट पुखराज तेजी ने बताया कि अधिवक्ता बाबुलाल दर्जी ने सरिता नौशाद का साफा पहनाकर स्वागत किया। गार्ड ऑफ ऑनर में हेड कांस्टेबल देवाराम जांगू के नेतृत्व में सलामी दी। कार्यक्रम में बार अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, सीनियर अधिवक्ता और पूरा कोर्ट स्टाफ उपस्थित रहे। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।कोर्ट स्टाफ और अधिवक्तागणों में राजेन्द्र प्रसाद सैनी, जितेंद्र कुमार, दिनेश मीणा, बद्री व्यास, रामावतार प्रजापत, और अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार, मोहनलाल सोनी, महेंद्र सिंह मान, ललित कुमार मारू, लोक अभियोजक सोहननाथ सिद्ध, गोपाल पारीक, अबरार सुखदेव व्यास, बृजलाल बरोटिया शामिल थे।

6.दुलचासर में राजकीय  प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में  स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

15 अगस्त को राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, दुलचासर के परिसर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ झंडारोहण से हुई।इस अवसर पर पशु चिकित्सालय के चिकित्सक सुभाष घारू, चिकित्सालय स्टाफ मनोज कुमार, राजकीय औषधालय के डॉ. जगदीश प्रसाद, गोपाल गौशाला सचिव रेवंत सिंह पड़िहार, राजकुमार दिलधारणियां, बालूराम महिया, सोहनलाल महिया, रामकिशन महिया सहित विद्यार्थी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब