श्री डूंगरगढ़ टूडे 16 अगस्त 2025
शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हनुमान धोरा मंदिर प्रांगण व पार्क को रंग बिरंगी गुब्बारों से सजाया गया इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रात्रि करीब 9 बजे शुरू हुए आयोजन में भजन कलाकार सांवरमल कौशिक ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। श्रद्धालुओं भजनों पर देर रात खूब झूमे रात्रि 12 बजे कृष्ण के जन्म पर जमकर आतिशबाजी की गई भक्तों ने खूब जयकारे लगाए। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की जयकारों से गूंज उठा ततपश्चात भगवान श्रीकृष्ण आरती संपन्न हुई। इसके बाद मटकी फोड कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बाल कृष्ण रूप सजाए बालको ने जमकर लुफ्त उठाया बाल कृष्ण हर्षोल्लास के साथ झूले में झूलाए गए। नन्हें राधा कृष्ण के वेष में सजे धजे बच्चों ने सबका मन मोह लिया। पुजारी शिव भगवान सिखवाल ने कृष्ण की लीलाओ पर प्रकाश डाला तथा सभी को भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। आयोजन के समापन कर सभी श्रद्धालुओं को पंजीरी का प्रसाद, टॉफियां व बधाईया बांटी ।










