श्री डूंगरगढ़ टूडे 16 अगस्त 2025
धर्मनगरी के नाम से विख्यात श्रीडूंगरगढ़ की धर्म धरा पर एक से बढ़कर एक धर्मधीरु हुए है जिन्होंने अपनी कर्मभुमि के फ़र्ज़ को निभाया और लोककल्याण के कार्य किये। श्रीडूंगरगढ़ के कालुबास का मोहता परिवार भी उन्ही में से एक है। स्व. मुरलीधर नारायण चंद मोहता परिवार ने क्षेत्र में अनेक जनउपयोगी कार्य किये है।मोहता परिवार के वंशजों ने श्रीडूंगरगढ़ के कालुबास में जनहित के लिए मोहता पैलेस का निर्माण किया। जिसका संचालन मोहता चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा। मोहता पैलेस का लोकार्पण 15 अगस्त को धूमधाम से किया गया। बद्रीलाल, डूंगरमल, बाबूलाल, सीताराम, संतकुमार, कैलाशचंद्र, बेगराज, राहुल एवं मधुसूदन मोहता ने फीता काटकर शहर के गणमान्यजनों की उपस्थिति में मोहता पैलेस का लोकार्पण किया। मोहता परिवार के श्याम मोहता ने बताया कि मोहता पैलेस को सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आमजन को शुलभ सेवा शुल्क के साथ उपलब्ध रहेगा। पैलेस के लोकार्पण समारोह में क्षेत्र के विधायक ताराचन्द सारस्वत, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार एवं श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा के साथ कस्बे के मौजीज लोग उपस्थिति रहे। मोहता परिवार द्वारा जनप्रतिनिधियों का साफा और शॉल ओढ़ाकर कर अभिनंदन किया गया।








