श्री डूंगरगढ़ टूडे 16 अगस्त 2025
कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गांव कोटासर की श्री करणी गौशाला में शनिवार को भामाशाहों ने सामूहिक रूप से विशाल भंडारा कर गौवंश को समर्पित किया। उड़ीसा प्रवासी मांगीलाल मूंधड़ा दुलचासर ने ₹ 6800 राशि समर्पित की,गंगा शहर निवासी राजेंद्र कुमार जोशी ने ₹1100रु, मुंबई प्रवासी रामेश्वर लाल सुथार दुलचासर ने ₹1100, बड़ोदरा प्रवासी सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता बरेली ने₹1100 की राशि समर्पित करते हुए सामूहिक खल मूंग चूरी का भंडारा गौ माताओं को समर्पित कर जन्माष्टमी का पर्व मनाया वही गुवाहाटी प्रवासी शिवरतन सोमानी श्री डूंगरगढ़ ने गौ माताओं को गुड़ का भोग लगाया। गौशाला प्रबंधक ने बताया कि प्रतिवर्ष कृष्ण जन्माष्टमी पर विशाल गौ सेवा भंडारा होता है। गौशाला कमेटी ने गौशाला से जुड़े सभी दानदाताओं भामाशाहों ग्राम वासियों एवं देशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई। गौशाला से जुड़े सभी गौ भक्तों के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आभार जताया।


