श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 अगस्त 2025
भामाशाह के घर पुत्री का जन्म होने पर की गौसेवा
सांवलराम मुंधड़ा निवासी दुलचासर प्रवासी कटक के लक्ष्मी स्वरूपा पुत्री ( पड़पोती) का जन्म होने पर उनके सुपुत्र श्रीकिशन ने श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में गौ माताओं को खल, मुंग चूरी तथा गुड़ का पावन भंडारा कर लगा कर खुशिया मनाई सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि मुंदड़ा परिवार ने रू4100/-की पावन राशि भी समर्पित कि हैं। गौशाला कमेटी ने पुत्री के जन्म होने पर ढेर सारी बधाइयां दी और ईश्वर से मंगल कामना की।

2.कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भामाशाहों ने की गौसेवा
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में आज कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर गांव सुडसर के सुरेश कुमार मोदी भारतीय जीवन बीमा के एजेंट एवं घनश्याम मोदी बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में पधारे और गौशाला की गौमाताओं को गुड़ का पावन भोग लगाया। सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि रू1000/-की पावन राशि भी समर्पित कि। गौशाला कमेटी आभार व्यक्त कर मंगल कामना कर आभार जताया।
