श्री डूंगरगढ़ टुडे 17 अगस्त 2025
पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘भारत रत्न’ परम श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय, श्रीडूंगरगढ़ में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कृतज्ञतापूर्वक नमन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक ताराचंद सारस्वत ने श्रद्धेय अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि “अटल जी का बहुआयामी व्यक्तित्व, राष्ट्र निर्माण के प्रति उनका समर्पण और समग्र विकास की उनकी दृष्टि हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी एवं अनुकरणीय रहेगी। इस अवसर पर भाजपा देहात उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, नगर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, मदन सोनी, संपत पारीक, बजरंग शर्मा, सुभाष आचार्य, मोटू महाराज, मोमसर मंडल अध्यक्ष नरेश मोट, भवानीप्रकाश तावनिया, महेश राजोतिया, जगदीश गुर्जर,रामसिंह जागीरदार, पवन इंदौरिया,भगवान सिंह सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


