श्री डूंगरगढ़ टूडे 17 अगस्त 2025
गांव कोटासर की श्री करणी गौशाला में गौशाला के भामाशाह मां करणी के अनन्य भक्त प्रहलाद नागल सुथार दुलचासर हाल बड़ोदरा परिवार सहित गौशाला पधारे इस अवसर परम गौ भक्त तेजाराम जाट खुंडाला ओशियां जिला नागौर हाल बड़ोदरा भी साथ में पधारे परम गौ भक्त लिछुराम सुथार दुलचासर गोविंद राम छरंग दुलचासर मनमोहन सुथार दुलचासर सहित पधारे गौशाला। 1100 पहलाद सुथार दुलचासर 1100 तेजाराम ने राशि समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। गौशाला का भ्रमण किया। प्रहलाद नागल सुथार का परिवार समर्पित भाव से गौशाला से जुड़ा है अनवरत गौ सेवा चलती रहती है। गौशाला कमेटी ने भामाशाह परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आपका आभार व्यक्त करती है।
