Menu
19 अगस्त 2025, मंगलवार आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  |  विनोद कुमार शर्मा संभागीय अध्यक्ष मनोनीत  |  श्री करणी गौशाला कोटासर में पत्नी ने गौसेवा कर दिवंगत पति की आत्म शांति की कामाना  |  दुलचासर में ग्रमीणों व विद्यार्थियों ने गोगानवमी पर किया पौधारोपण का कार्यक्रम लिया संरक्षण का संकल्प  |  श्रीडूंगरगढ़ में कल महिया के नेतृत्व बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति का होगा जोरदार प्रदर्शन,  | 

श्रीडूंगरगढ़ में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, देखें फ़ोटो क्षेत्र सहित देशभर से

Post BannerPost BannerPost Banner

श्री डूंगरगढ़ टुडे 17 अगस्त 2025

शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कस्बें के बिग्गा बास स्तिथ भिखा महाराज मंदिर  को रंग बिरंगी गुब्बारों व फूलमालाओं तथा लाइटों से सजाया गया इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रात्रि करीब 9 बजे शुरू हुए आयोजन में महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। श्रद्धालु भजनों पर देर रात  खूब झूमे रात्रि 12 बजे कृष्ण के जन्म पर  थालियां बजाई तथा जमकर आतिशबाजी की  गई। भक्तों ने खूब जयकारे लगाए। हाथी घोड़ा  पालकी जय कन्हैयालाल की जयकारों से मन्दिर प्रांगण गूंज उठा ततपश्चात भगवान श्रीकृष्ण आरती संपन्न हुई।पुजारी जगदीश आसोपा ने कृष्ण की लीलाओ पर प्रकाश डाला तथा सभी को भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। आयोजन के समापन कर सभी श्रद्धालुओं को पंजीरी का प्रसाद, टॉफियां व लड्डू का वितरण कर बधाईया बांटी।

बॉम्बे कॉलिनी में मनाया जन्मोत्सव  बच्चों की झांकियों ने मोहा मन, मटकी फोड़ व फूलों की होली बने आकर्षण

नेशनल हाइवे-11 स्थित बॉम्बे कॉलोनी (पार्क) में शनिवार रात्रि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास और श्रद्धा-भाव के साथ मनाया गया। देर रात तक चले इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआतश्री श्याम आराधना परिवार बीकानेर द्वारा गणेश वंदना ओर भजन-कीर्तन से हुई, जिसके बाद बच्चों ने राधा-कृष्ण की झांकियों और सुंदर प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर बाल कृष्ण-राधा प्रतियोगिता, मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं फूलों की होली का आयोजन किया गया। सजे हुए दरबार और अलौकिक श्रृंगार ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। रात 12 बजे जैसे ही “नंद के आनंद भयो” के जयकारे गूंजे, आतिशबाजी के बीच माहौल भक्तिमय हो गया कन्हैया जन्मोत्सव के साथ ही प्रसाद का भोग लगाकर मटकी फोड़ कार्यक्रम हुआ और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। पूरे आयोजन का संचालन बॉम्बे कॉलोनी सेवा समिति की ओर से किया गया। इसमें सभी कॉलोनीवासियों ने सराहनीय सहयोग दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टूडे – परी शर्मा कालू बास
श्रीडूंगरगढ़ टुडे-सूरत प्रवासी तनीष तोषनीवाल बने कृष्ण मनाया उत्सव
श्रीडूंगरगढ़ टुडे माता ने खूब सजाया कौशल माहेश्वरी को, मनाया कृष्ण जन्मोत्सव।
श्रीडूंगरगढ़  टुडे- नन्हें मुन्नों ने खूब रिझाया, बने कृष्ण मनाया जन्माष्टमी का महोत्सव
श्रीडूंगरगढ़ टुडे प्रवासी युवान प्रवीण राठी माता ने सजाया कृष्ण वेश में किया खूब श्रृंगार, ली बलैया।
भीखाराम जी मंदिर में बालक को सजाया कृष्ण वेश में, 
माता ने सजाया कृष्ण वेश में किया खूब श्रृंगार मानाया जन्मोत्सव
श्रीडूंगरगढ़ टुडे- हितांश व कशीका करनाणी राधा कृष्ण की जोड़ी ने सबका मन मोह लिया
काव्यश सिकची को माता ने खूब सजाया, ली बलैया। खूब आनंद लिया
श्रीडूंगरगढ़ टूडे मिस्टी कुमावत को माता ने सजाया कृष्ण वेश में किया खूब श्रृंगार, ली बलैया।
श्रीडूंगरगढ़ टुडे- वीर व फतेह जोशी की जोड़ी खूब जमी मोह लिया सबका मन (पुत्र गौभक्त आनंद जोशी)
श्रीडूंगरगढ़ टुडे-माता ने आरूषि को सजाया कृष्ण रूप में, परिजनों ने ली खूब बलैया।
श्रीडूंगरगढ़ टुडे प्रवासी भाईदर मुंबई महाराष्ट्र प्रांशु डागा बने कृष्ण मनाया जन्मोत्सव
श्रीडूंगरगढ़ टुडे-ठाणे में प्रतीक सोमानी के घर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई
श्री डूंगरगढ़ टूडे-भिवंडी में कोठारी परिवार द्वारा जन्मोत्सव मनाया गया
गांव बामनवाली में धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु, देर रात तक भजन कलाकार मुकसा बिग्गा के भजनों पर झूमे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब