श्री डूंगरगढ़ टुडे 17 अगस्त 2025
शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कस्बें के बिग्गा बास स्तिथ भिखा महाराज मंदिर को रंग बिरंगी गुब्बारों व फूलमालाओं तथा लाइटों से सजाया गया इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रात्रि करीब 9 बजे शुरू हुए आयोजन में महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। श्रद्धालु भजनों पर देर रात खूब झूमे रात्रि 12 बजे कृष्ण के जन्म पर थालियां बजाई तथा जमकर आतिशबाजी की गई। भक्तों ने खूब जयकारे लगाए। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की जयकारों से मन्दिर प्रांगण गूंज उठा ततपश्चात भगवान श्रीकृष्ण आरती संपन्न हुई।पुजारी जगदीश आसोपा ने कृष्ण की लीलाओ पर प्रकाश डाला तथा सभी को भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। आयोजन के समापन कर सभी श्रद्धालुओं को पंजीरी का प्रसाद, टॉफियां व लड्डू का वितरण कर बधाईया बांटी।



बॉम्बे कॉलिनी में मनाया जन्मोत्सव बच्चों की झांकियों ने मोहा मन, मटकी फोड़ व फूलों की होली बने आकर्षण
नेशनल हाइवे-11 स्थित बॉम्बे कॉलोनी (पार्क) में शनिवार रात्रि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास और श्रद्धा-भाव के साथ मनाया गया। देर रात तक चले इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआतश्री श्याम आराधना परिवार बीकानेर द्वारा गणेश वंदना ओर भजन-कीर्तन से हुई, जिसके बाद बच्चों ने राधा-कृष्ण की झांकियों और सुंदर प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर बाल कृष्ण-राधा प्रतियोगिता, मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं फूलों की होली का आयोजन किया गया। सजे हुए दरबार और अलौकिक श्रृंगार ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। रात 12 बजे जैसे ही “नंद के आनंद भयो” के जयकारे गूंजे, आतिशबाजी के बीच माहौल भक्तिमय हो गया कन्हैया जन्मोत्सव के साथ ही प्रसाद का भोग लगाकर मटकी फोड़ कार्यक्रम हुआ और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। पूरे आयोजन का संचालन बॉम्बे कॉलोनी सेवा समिति की ओर से किया गया। इसमें सभी कॉलोनीवासियों ने सराहनीय सहयोग दिया।



















