श्री डूंगरगढ़ टुडे 18 अगस्त 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर एवं राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय दुलचासर में गोगा नवमी के पावन अवसर पर एक पेड़ मां के नाम व हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण का आयोजन किया गया। गोशाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय के चिकित्सक सुभाष घारू एवं स्टाफ मनोज कुमार,राजकुमार दिलधारणियां,राजकीय औषधालय के चिकित्सक जगदीश प्रसाद, पत्रकार रामकिशन, सोहनलाल महिया, बालूराम महिया एंव विद्यार्थी व ग्रामीणों ने एकजुट होकर सभी ने एक-एक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। तथा सभी मे वृक्षों का रख रखाव करने का संकल्प लिया।

