श्रीडूंगरगढ़ टुडे 18 अगस्त 2025
गांव कोटासर की श्री करणी गौशाला आज भ्रमण हेतु पत्रिका संवाददाता रामकिशन महिया सुङसर गौशाला पहुंचकर अवलोकन करते हुए गौशाला में हो रही गौ सेवा की प्रशंसा की।गौशाला कमेटी द्वारा दुपट्टा पहना कर गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। गौशाला प्रबंधक ने बताया कि रामकिशन पत्रकारिता के साथ-साथ अध्यात्म जगत से भी जुड़े हैं सूडसर परगना के रामचरित्र मानस के मर्मज्ञ के तौर पर जाने जाते हैं श्रीमद् भागवत कथा श्री राम कथा बड़े-बड़े धार्मिक आयोजनों के कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने का भी कार्य करते हैं गौशाला कमेटी ने जताया आभार।
