श्री डूंगरगढ़ टुडे 18 अगस्त 2025
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पुण्यतिथि पर क्षेत्र के ग्राम ऊपनी में सोमवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में ग्रामीणों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में कुल 125 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ शिविर में महिला शक्ति ने भी भागीदारी निभाई आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर का आयोजन युवा विकास समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया। आयोजन में युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। रक्तदाताओं ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के आदर्श आज भी हमें प्रेरणा देते हैं और समाज सेवा के कार्यों में आगे बढ़ने का संकल्प दिलाते हैं।समिति के कार्यकर्ता युवाओं ने बढ़ चढ़कर शिविर व्यवस्थाओं में अपनी सेवाएं दी। ग्रमीणों ने समिति के इस सराहनीय कार्यक्रम की सराहना करते हुए मानवता के हित में ऐसे आयोजन होने चाहिए ऐसे आयोजन न केवल जरूरतमंदों की जान बचाने में सहायक होते हैं, बल्कि गाँव में सामाजिक एकजुटता और जागरूकता का संदेश भी देते हैं।






