श्री डूंगरगढ़ टुडे 19 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सबसे पुराने एवं बड़े संघ श्री रूणिचा पैदल यात्री संघ ट्रस्ट की इस वर्ष फेरी की रवानगी 21 अगस्त को होगी संघ मंत्री कमल किशोर नाई ने जानकारी देते हुए बताया की श्री रूणिचा पैदल यात्री संघ ट्रस्ट की इस वर्ष की 42 फेरी हैं ।संघ 21 अगस्त को सुबह 7:15 बजे बाबा रामदेव जी मन्दिर बिग्गा बास से बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर व महाआरती के बाद धोक लगाकर भव्य शोभायात्रा के साथ धूमधाम से रवाना होगा। संघ की रवानगी को लेकर तैयारियां जोरों पर है। पदयात्रा में भाग लेने के लिए इच्छुक पदयात्री नीचे दिए नम्बरों पर सम्पर्क कर सकता है। रामदेवरा में श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की उत्तम व्यवस्था A/C & Non A/C रूम, श्रीडूंगरगढ़ वालों की आपणी धर्मशाला में की गई है। संघ अध्यक्ष हरिप्रसाद मूंधड़ा Μ. 9460520465 उपाध्यक्ष श्री किशन व्यास 9351466538, मंत्री कमल किशोर नाई 9414429548पर सम्पर्क कर सकते है।





