Menu
सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  23 अक्टूबर 2025,गुरुवार भाई दूज की हार्दिक शुभकानमाओं के साथ देखें आज का पंचांग व राशिफ़ल सहित कुछ विशेष जानकारियां पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  |  आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल कल आयेंगे बीकानेर, माचरा ने की मुलाकात।  |  कोटासर श्री करणी गोशाला में दीपावाली के पर्व पर दानदाताओं ने गौ सेवा कर मनाया दीपोत्सव का त्योंहार।  |  गांव ऊपनी में ग्रामीणों की अनूठी पहल, सामाजिक सुधार का लिया संकल्प  | 

सड़क सुरक्षा पर सख्ती:शराब के नशे में वाहन चलाने अवैध कट अतिक्रमण को लेकर सख्त SDM ने दिए कड़े निर्देश, पढें पूरी खबर

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्री डूंगरगढ़ टुडे 19 अगस्त 2025

देश में आर्थिक विकास और तकनीकी प्रगति के साथ सड़कों पर यातायात लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते यातायात के कारण सड़क हादसे भी बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं।इसके परिणामस्वरूप सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोग घायल होते हैं और आकस्मिक मौत का शिकार हो जाते हैं। इन आकस्मिक हादसों से होने वाले हानि से पूरी तरह से बच पाना तो असंभव प्रतीत होता है, लेकिन संभाव्य कारणों की पहचान कर इसे काफी हद तक सीमित किये जाने के प्रयास के रूप में मंगलवार को उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उपखंड कार्यालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उपखंड अधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कट बंद करवाने, टूटी तारबंदी और घूमचक्कर के पास गड्ढों को तुरंत दुरुस्त करने के आदेश दिए। डिवाइडर को मजबूत सामग्री से बनाने और बंद पड़ी सड़क लाइटों को ठीक करवाने पर जोर दिया गया। पेट्रोल पंप और होटलों के पास अवैध कट व पार्किंग करने वालों पर नामजद कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।नगरपालिका को आदेश दिया गया कि मुख्य बाजार, उपजिला अस्पताल और सर्विस रोड पर लगे अवैध ठेले, वाहन और अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए। इस काम में पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा गया। वहीं, सड़कों पर विचरण कर रहे आवारा गौवंश के गले में रेडियम बेल्ट लगाने और उन्हें आसपास की गौशालाओं में सुपुर्द करने के निर्देश भी

सार्वजनिक निर्माण विभाग को ग्रामीण और शहरी सड़कों के किनारों पर उगी कंटीली झाड़ियों को हटाने तथा टूटी सड़कों को तुरंत दुरुस्त करने के आदेश दिए गए। ओवरलोडेड, तेज रफ्तार, बिना सीट बेल्ट और हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, बिना नंबर प्लेट, फिटनेस और बीमा रहित वाहनों को लेकर भी परिवहन विभाग को सक्रिय रहने के आदेश मिले।

बैठक में यह भी तय किया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग और आसपास के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एम्बुलेंस और दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि हादसे के समय त्वरित इलाज मिल सके।

उपखंड अधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी विभागों को मिलकर इस दिशा में गंभीर प्रयास करने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब