श्रीडूंगरगढ़ टुडे 20 अगस्त 2025
श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर गौशाला परिसर में बुधवार को द्वादशी के पावन अवसर पर गौशाला परिवार के द्वारा गोपूजन आरती का आयोजन रखा गया पंडित मदन लाल जोशी ने वैदिक मंत्रोचार के साथ गौपूजन सम्पन्न करवाया इस अवसर पर गौशाला में पधारी हुई गांव की माता बहनों द्वारा गौ गोवत्स एवं गौ माता को तिलक लगाकर गुड का भोग लगाकर आरती कर विशेष पूजा अर्चना की गई गौशाला प्रबंधक ने बताया कि प्रतिवर्ष वत्स द्वादशी के पावन अवसर पर गौपूजन आयोजन होता है। इस अवसर पर गौशाला कमेटी के सदस्य, एवं ग्रामवासी ओमसिंह भाटी, पोकरराम डूडी, शिवसिंह राठौड़, मदन सिंह चौहान सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।
