श्री डूंगरगढ़ टुडे 20 अगस्त 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में बुधवार को गो वत्स द्वादशी के पावन अवसर पर गौ पूजन एवं गौ वत्स पूजन विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि गांव सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में माताओं व बहनों ने गौशाला पहुँचकर गो वत्स एवं गौमाताओं को तिलक लगाकर गुड़ का भोग लगाकर विशेष पूजा अर्चना की इस दौरान ओम कंवर, इमरती देवी, दुर्गा कंवर, सहित पवन, महेन्द्र सिंह, किशन लाल, नारायण, किशन सिंह, देवेंद्र सिंह,किशन लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। गोशाला कमेटी ने सभी का आभार व्यक्त किया और मंगल कामना की।

