श्री डूंगरगढ़ टूडे 20 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़ प्रीमियर लीग (SDPL) का समापन मंगलवार देर रात हुआ। फाइनल मुकाबले में संत रविदास क्लब ने शानदार खेलते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की रॉयल चैलेंजर बीकानेर उपविजेता रही है। समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा,पार्षद भरत सुथार,बाबा सिकंदर श्योराण राजू चौपदार, श्रीचंद जोशी, अनिल जोशी, बृजलाल तावनियां, कमल गरनानी ,जाकिर चौपदार शुभकरण उपाध्याय,दीनदयाल माली, मैक्स सुथार सहित SDPL आयोजन कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। बाबा सिकंदर श्योराण ने विजेता और उपविजेता को पुरस्कार वितरण किया इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना का संदेश देते हुए दोनों टीमों को शानदार खेल प्रदर्शन दिखाने का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन समिति ने बाबा सिकंदर श्योराण को शानदार सहयोग करने पर उनका धन्यवाद किया




