श्रीडूंगरगढ़ टूडे 20 अगस्त 2025
रुणिचा पैदल यात्री संघ दुलचासर के अध्यक्ष संदीप कुमार मूंधड़ा दुलचासर एवं संघ संरक्षक मूलचंद मूंधड़ा द्वारा बाबा के भक्तों की मौजूदगी में पोस्टर का विमोचन हुआ संघ अध्यक्ष संदीप कुमार मूंधड़ा ने बताया कि 22 अगस्त को सुबह 6:00 बजे बाबा रामदेव जी के मंदिर से दिव्य ज्योत प्रचलित कर ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से रवाना होगा रुणिचा पैदल यात्री संघ दुलचासर की यह 30 वीं फेरी होगी। कल 21 अगस्त को सायंकाल 6 बजे से रात्री 12बजे तक बाबा के भव्य जागरण का आयोजन होगा बाबा रामदेव मित्र मंडल मगरा क्षेत्र अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। संघ के पदाधिकारी आयोजन को लेकर तैयारियों में जुटे हुए है।





