श्रीडूंगरगढ़ टुडे 20 अगस्त 2025
कस्बे के कन्या महाविद्यालय के पास बुधवार को हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया। हाईवे पर खड़ी क्रेन से एक कैंपर गाड़ी टकरा गई। हादसे में कैंपर सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कैंपर का टायर अचानक फट गया, जिससे गाड़ी बेकाबू होकर क्रेन से जा टकराई। इसमें सवार घायलो की पहचान लाछड़सर निवासी पिता पुत्र 58 वर्षीय हनुमानाराम पुत्र अन्नंराम सहू व इसका पुत्र भैराराम घायल हुए है। उपजिला अस्पताल में दोनों का ईलाज प्रारंभ कर दिया गया है।हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
