श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय खेल मैदान में आज 69वीं तहसील स्तरीय 19 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने किया।
इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है तथा युवाओं को नशे जैसी कुरीतियों से दूर रखने में मदद मिलती है।
कार्यक्रम में महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल के प्रबंधक, शिक्षा विभाग की अधिकारी सरोज पुनिया, गोपाल राठी, कोडाराम भादू, जगदीश स्वामी सहित बड़ी संख्या में अध्यापकगण, प्रशिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह प्रतियोगिता न केवल खेल भावना और अनुशासन को बढ़ावा देगी, बल्कि युवाओं में उत्साह और खेलों के प्रति नई ऊर्जा का संचार करेगी।



