श्रीडूंगरगढ़ टुडे 21 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़ अंचल में जागरणों,पैदल यात्रियों की रवानगी की धूम मची है।हर तरफ माहौल भक्तिमय नजर आ रहा है।बुधवार को श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा के गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के मंदिर पर रात्रि विशाल जागरण का आयोजन हुआ।

जिसमें अपनी सुरीली आवाज से भजनों की अमृत वर्षा करने वाली भजन गायिका अर्चना एंड पार्टी,रमेश बांगड़वा एंड सहित गायक कलाकार संदीप दूठ,बनवारी मारवाड़ी राजू लोहा,बाल कलाकार अशू बांगड़वा एंड पार्टी ने वीर बिग्गाजी महाराज के भजनों की ऐसी झड़ी लगाई कि पूरा गांव भक्ति रस की गंगा में डूबगी लगाता हुआ भक्ति रस के रंग में रंगा हुआ नजर आया।गणेश वंदना के साथ जागरण की शुरुवात करते हुए भजन गायिका अर्चना ने “जागरण की है रात दादा आज थाने आणो पड़सी”तथा इसी कड़ी में” छम छम बाजे रे घोड़ी थारा घुंघरा” भजन पर जागरण में उपस्थित श्रोताओं ने वीर बिग्गाजी महाराज के जयकारों से पूरे गांव के वातावरण को भक्ति रस के रंग में रंग डाला ।हास्य कलाकार घासीराम ने हास्य कला के माध्यम से श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया।


गांव की महिलाओं ने गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज की छावली की प्रस्तुति देकर अपने देव को खूब रिझाया ।धड़ देवली धाम के पूर्व पुजारी मालाराम तावनियां ने वीर बिग्गाजी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर एवं वीर बिग्गाजी महाराज के श्लोक की प्रस्तुति देकर गांव सहित पूरे क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की ।श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में घी,खोपरा की आहुति देकर वीर बिग्गाजी महाराज से आशीर्वाद लिया।ग्रामीणों के आपसी सहयोग से आयोजित रात्रि विशाल जागरण में खीर का महाप्रसाद का आयोजन हुआ।खीर का प्रसाद बनाकर वीर बिग्गाजी महाराज के भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।इस अवसर पर मंदिर को रंग बिरंगी दूधिया रोशनी से सजाया गया

रूणेचा पैदल यात्री संघ रवाना
गांव सातलेरा से रामदेवरा पैदल यात्री संघ आज गाजे बाजे के साथ रवाना हुआ ।संघ के श्रवण कुमार जाखड़ ने बताया कि गांव सातलेरा से रामदेवरा पैदल यात्री रामा मस्त मंडल संघ गुरुवार को सुबह 7.15 बजे बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर पूजा अर्चना कर गाजे बाजे के साथ हनुमान जी मंदिर होते हुए बिग्गाजी मंदिर,हरिराम जी मंदिर,माताजी मंदिर,भैरुनाथ मंदिर में धोक लगाने के बाद रवाना हुआ ।मंदिर पुजारी रेवंतराम मेहरा ने संघ के सभी सदस्यों को तिलक लगा कर बाबा की ध्वजा सौंपते हुए शुभकामना देकर जयकारों के साथ रवाना किया।इस पावन मौके पर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ संघ को रवाना किया।
