श्रीडूंगरगढ़ टुडे 22 अगस्त 2025
शुक्रवार को दिवंगत पुष्पा देवी धर्मपत्नी लक्ष्मी नारायण मुंधड़ा की पुण्य तिथि पर उनके देवर बृजमोहन सुपुत्र दिवंगत पूर्णचंद मुंधड़ा निवासी दुलचासर के द्वारा श्री गोपाल गौशाला दुलचासर की गौमाताओं को खल मुंग चूरी का पावन भंडारा कर भोग लगवाया गया है। सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि मुंधड़ा परिवार द्वारा रू2100 की पावन राशि भी समर्पित कि हैं। गौशाला कमेटी ने पुण्य आत्मा को कोटि कोटि नमन करते हुए मुंधड़ा परिवार का आभार व्यक्त कर मंगल कामना की
