श्री डूंगरगढ़ टूडे 22 अगस्त 2025
बीकानेर जिलेभर में इन दिनों बिजली व्यवस्था डगमगाई हुई, कहीं कम वोल्टेज सप्लाई तो कहीं अघोषित बिजली कटौती से किसान भारी परेशानी से जूझ रहा है।इसी समस्या को लेकर आज कांग्रेस के नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि से मुलाकात की और किसानों की समस्या से अवगत करवाते हुए जल्द समाधान की मांग रखी। कांग्रेस नेताओं ने कहा की समय रहते समाधान कर जल्द किसानों की खड़ी फसलें राख होने से बचाई जाए। इस दौरान नोखा विधायक सुशीला डूडी, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, भंवर सिंह भाटी, श्रीडूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा पूर्व विधायक देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह मार्शल, राहुल जादूसंगत, नीतिन वत्स, लूणकरणसर से डॉ. राजेन्द्र मूंड, सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।


मीडिया प्रभारी राजेश मंडा ने बताया कि कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन को स्पष्ट कर दिया है। कांग्रेस किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय सहन नही करेगी अगर शीघ्र समस्या समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस सड़को पर उतरेगी