श्रीडूंगरगढ़ टुडे 22 अगस्त 2025
भादवा सुदी पंचमी, 28 अगस्त 2025, गुरुवार को झोरड़ा धाम में कलयुग अवतारी हरिराम बाबा का वार्षिक मेला भरेगा। मेले में दूर-दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर बाबा के दर्शन करेंगे। सूरत में रहने वाले श्रीडूंगरगढ़ प्रवासियों द्वारा संचालित श्री हरिराम बाबा सेवा समिति, सूरत इस बार भी अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मेले में आने वाले पैदल यात्रियों को सेवाएं देंगे यह लगातार आठवां वर्ष होगा जब समिति यात्रियों की सेवा में जुटेगी। मदन सारस्वत ने बताया कि समिति द्वारा 26 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक झोरड़ा में भव्य सेवा शिविर लगाया जाएगा। इस इस दौरान 25 अगस्त को सूरत से समिति के सदस्य झोरडा पहुंचेंगे और अगले तीन दिन तक बाबा के भक्तों के लिए सेवाए देंगे इस दौरान यात्रियों के लिए सेवा व्यवस्थाएं ठंडे पानी की व्यवस्था, बूंदी व पकोड़ी का नाश्ता, चाय-कॉफी, फल, बिस्किट एवं वेफर और मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध होगी इसके साथ ही यात्रियों के आराम हेतु विशेष व्यवस्था भी होगी। मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को यह सेवा समिति पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ उपलब्ध करवाएगी।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
सूत्र-9974868501,9374803152,9377045566





