श्री डूंगरगढ़ टुडे 22 अगस्त 2025
लोकदेवता बाबा रामदेवजी के समाधि स्थल पर धोक लगाने के लिए शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ रुणेचा पैदल यात्री संघ दुलचासर के पैदल यात्रियों ने रामदेवरा धाम के लिए प्रस्थान किया। संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार मूंधड़ा ने बताया कि संघ की यह तीसवीं फेरी है। शुक्रवार सुबह सात बजे मीठिया कुआं स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर में बाबा की विशेष ज्योत प्रज्वलित होने के साथ ही बाबा की महाआरती एवं पूजा अर्चना की गई। यहां से संघ के पैदलयात्री मुख्य बस स्टैंड,एसबीआई बैंक से होते हुए महेश्वरी मौहल्ले पहुंचे। महेश्वरी मौहल्ले में गौरीशंकर बाबूलाल मूंधड़ा परिवार की ओर से सभी को केशर आइसक्रीम की सेवा दी गई। यहां से कुछ दूरी के बाद माहेश्वरी चौक पर संघ संरक्षक मूलचंद मूंधड़ा की ओर से यहां उपस्थित सभी लोगों को शीतल पेयजल के साथ ही रबड़ी शेक की सेवाएं दी गई। यहां से पैदल यात्री गाजे बाजे के साथ जुलूस के रूप में संत जैमलदास जी मंदिर पहुंचे। जहां संतश्री की समाधि पर धोक लगाकर पैदल यात्रियों ने रामदेवरा धाम के लिए रवानगी ली। इससे पूर्व गुरुवार शाम को संघ की ओर से गांव के मीठिया कुआं स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर में एक शाम बाबा रामदेवजी के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या में बाबा रामदेव मित्र मंडल मगरा की ओर से बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।












