Menu
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा लगाया गौवंश को गुड़ का भोग  |  श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  श्रीडूंगरगढ़ से अहमदाबाद के लिए थार ट्रेवल्स की नई ए.सी. स्लीपर बस सेवा 26  अक्टूबर से होगा शुभारंभ  |  दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने अवैध शराब की जब्त एक आरोपी गिरफ्तार , एक फरार दो मामले दर्ज।  | 

रुणेचा पैदल यात्री संघ दुलचासर गाजे बाजे के साथ धूमधाम से हुआ रवाना

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्री डूंगरगढ़ टुडे 22 अगस्त 2025

लोकदेवता बाबा रामदेवजी के समाधि स्थल पर धोक लगाने के लिए शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ रुणेचा पैदल यात्री संघ दुलचासर के पैदल यात्रियों ने रामदेवरा धाम के लिए प्रस्थान किया। संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार मूंधड़ा ने बताया कि संघ की यह तीसवीं फेरी है। शुक्रवार सुबह सात बजे मीठिया कुआं स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर में बाबा की विशेष ज्योत प्रज्वलित होने के साथ ही बाबा की महाआरती एवं पूजा अर्चना की गई। यहां से संघ के पैदलयात्री मुख्य बस स्टैंड,एसबीआई बैंक से होते हुए महेश्वरी मौहल्ले पहुंचे। महेश्वरी मौहल्ले में गौरीशंकर बाबूलाल मूंधड़ा परिवार की ओर से सभी को केशर आइसक्रीम की सेवा दी गई। यहां से कुछ दूरी के बाद माहेश्वरी चौक पर संघ संरक्षक मूलचंद मूंधड़ा की ओर से यहां उपस्थित सभी लोगों को शीतल पेयजल के साथ ही रबड़ी शेक की सेवाएं दी गई। यहां से पैदल यात्री गाजे बाजे के साथ जुलूस के रूप में संत जैमलदास जी मंदिर पहुंचे। जहां संतश्री की समाधि पर धोक लगाकर पैदल यात्रियों ने रामदेवरा धाम के लिए रवानगी ली। इससे पूर्व गुरुवार शाम को संघ की ओर से गांव के मीठिया कुआं स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर में एक शाम बाबा रामदेवजी के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या में बाबा रामदेव मित्र मंडल मगरा की ओर से बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब