श्रीडूंगरगढ़ टुडे 22 अगस्त 2025
पूनरासर धाम में 28 से 30 अगस्त तक लगने वाले वार्षिक मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसको लेकर आज पूनरासर हनुमान मंदिर प्रांगण में उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट शुभम शर्मा की अध्यक्षता में मेले की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में ग्रामवासी, बारीदार पुजारी, ग्राम पंचायत सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पीडब्ल्यूडी अधिकारी, ग्राम सेवक अशोक और ग्राम पंचायत प्रशासक प्रकाश नाथ, तहसीलदार, नगर पालिका ईओ, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी और चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। इसके लिए विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, जलदाय विभाग को स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने और चिकित्सा विभाग को मेले के दौरान 24 घंटे चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग को सुरक्षा प्रबंधन और यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए, वहीं पीडब्ल्यूडी को सड़क व पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा गया।

राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि बैठक में एसडीएम ने निर्देश दिए कि पूनरासर बालाजी मेला लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा है, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और व्यवस्थाएं समय पर पूरी करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग उपखंड प्रशासन द्वारा लगातार की जाएगी

इससे पहले श्री पूनरासर हनुमान जी ट्रस्ट, पूनरासर (कोलकाता) के ट्रस्टी बजरंग पारीक, मोटु महराज, रमेश व्यास, सुभाष आचार्य और तुलसीदास पुरोहित ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से यात्रियों के लिए आवश्यक सेवाओं की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं ताकि भक्तजन बाबा के दर्शन सुव्यवस्थित ढंग से कर सकें। मेले के दौरान सेरूणा थाना अधिकारी पवन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था संभालेगा।
