श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 अगस्त 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में आज अमावस्या के पुनीत अवसर पर मुरलीधर मुंधड़ा परिवार ने गौ माताओं को गुड़ का पावन भोग लगाया। कालूराम महिया, दीनदयाल ओझा ने गोशाला की गौमाताओं को गो ग्रास एवं गुड़ का पावन भोग लगाकर गोमाता से आशीर्वाद लिया। गौशाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने गौशाला में पधारे सभी गौ भक्तो को स्वागत अभिनन्दन किया और गौशाला कमेटी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
